ट्रिक का use -
- Google Chrome में आप एक extension डाउनलोड कर लीजिए Extension का नाम AUTO CLICKER extension है इसको add to chrome करने के बाद आपको Google chrome पर फार्मर रजिस्ट्री का Proceed To Esing के बटन पर curser ↖ रखकर ⠀⠀⠀⠀CONTROL + , ⠀⠀ (comma) बटन press कर देना है अब आपका Esing ऑटोमैटिक हो जायेगा । ये ऑटोमैटिक esing बटन पर क्लिक करता रहेगा आप आराम से चाय पिएं तब तक ☕
- [extension डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया है ]
- दूसरी ट्रिक, आप आसानी से ई-साइन कर सकते हैं। इस ट्रिक के लिए आपको ‘Enter’ बटन को दबा कर रखना है जब तक e sing का पेज नही आ जाता , तब तक आप ‘Enter’ बटन दबाए रखें। इससे आपका ई-साइन पेज लोड होना शुरू हो जाएगा और आपका e sing ई साइन जल्द से जल्द हो जायेगा।
किसान की फॉर्मर रजिस्ट्री
भारत में किसानों के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री एक जरूरी चीज है, जिसमें कृषि संबंधी documents को आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त होती है। अब यह प्रोसेस डिजिटल रूप में भी उपलब्ध है, जिसे “ई-साइन” के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। इससे किसानों का समय बचता है, हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बिना किसी सर्वर error के आसानी से फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए ई-साइन कर सकते हैं
ई-साइन के बारे में
कई लोग इसको जल्दबाजी में करते हैं, जिससे सर्वर बिजी का error आता है लेकिन अगर आप इस तरीके से esing करेंगे, तो आपको कोई error नही आयेगा
फार्मर रजिस्ट्री के लिए जरूरी चीजे
सबसे पहले आपके पास सीएससी (Common Service Center) की id होनी चाहिए तथा एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए इसके बाद अपने लैपटॉप में csc login करें
⠀⠀⠀UP AGRISTACK⠀⠀
और नई ट्रिक्स के लिए जुड़े रहें तथा गुगल पर सर्च करें AG787 WEB
⠀⠀⠀UP AGRISTACK WEBSITE | ⠀⠀⠀⠀⠀OPEN |
⠀⠀DOWNLOAD AUTOMATIC EXTENSION | ⠀⠀DOWNLOAD EXTENSION |
ऊपर दिए हुए तरीके से आप जल्द से जल्द E Sing कर सकते हैं ।
ऑटोमैटिक ई साइन कैसे करें ?
ऑटोमैटिक ई साइन करने के लिए आपको नीचे दिए गए Download Extension वाले बटन पर क्लिक करना है और ऊपर बताए गए तरीके से E Sing करना है ।
ऑटोमैटिक ई साइन स्टार्ट कैसे करें ?
ऑटोमैटिक ई साइन के लिए आपको अपने लैपटॉप के कीबोड से [ CTRL+ , ] बटन दबाना है
इसके बारे में और जानकारी कैसे मिलेगी ?
ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए फॉलो बटन को दबाए तथा सबसे उपर दिए गए Help/Support बटन पर क्लिक कर सकते हैं ।
3 Comments
Appreciate all your support and confidence.
ReplyDeleteThank You sir working 👍🏻👍🏻
ReplyDeleteNicee yrr आपने तो काम आसान कर दिया
ReplyDelete⬇️ Comment Here ⬇️